April 17, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: ABVP द्वारा गत 05 दिनों से परिसर में चल रहे आन्दोलन के संदर्भ में परिसर निदेशक कार्यालय में हुई बैठक, लिए यह निर्णय

आज दिंनाक 09.08.2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गत 05 दिनों से परिसर में चल रहे आन्दोलन के संदर्भ में कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रतिनिधि प्रो० जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो० सुशील कुमार जोशी एवं परिसर निदेशक प्रो० नीरज तिवारी की उपस्थिति में परिसर निदेशक कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निम्न निर्णय लिये गये-

1) जिसमें 2021-22 में लिये गये प्रवेश पंजीकरण शुल्क में से रूपये 50 को इस वर्ष छात्रों की फीस मे कम किया जायेगा।
2) पुस्तकालय एवं समस्त विभागों में छात्र-छात्राओं को तत्काल प्रभाव से अगले सेमेस्टर की पुस्तकें वितरित की जायेंगी।
3) जो छात्र किन्हीं कारणवश ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया नहीं करा पा रहे हैं उन्हें ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया तिथि समाप्त होने के उपरान्त ऑफलाइन प्रवेश हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा।
4) छात्रों की कु०वि०वि० से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु 03 दिनों के अन्दर में किसी अध्यापक / कर्मचारी को नियुक्त किया जायेगा।
5) कु०वि०वि० से संबंधित सभी मांगों के संबंध में निर्देशक द्वारा कु०वि०वि० से वार्ता कर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा।
6) सोबन सिंह जीना वि०वि० में परीक्षा शुल्क / प्रवेश शुल्क को कम किये जाने की मांग के संदर्भ में निर्णय लिया गया कि उक्त मांग को विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति एवं वित्त समिति क सम्मुख निर्णय हेतु प्रस्तुत किया जायेगा।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान जिला संयोजक -कृष्णा नेगी, प्रांत  S. F. D प्रमुख – निर्मल सिंह तड़ागी, प्रदेश सह मंत्री – राजन चन्द जोशी, विभाग संगठन मंत्री – प्रशांत गौड़, विभाग संयोजक – देवाशीष धानिक, प्रांत शोध प्रमुख – दीपक उप्रेती, नगर मंत्री – पंकज बोरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य – नीरज बिष्ट, वरुण,विनय कपकोटी राहुल कनवाल, नवीन नैनवाल, सौरभ रावत, शैलेन्द्र पवार, आशीष जोशी, तनुज पांडेय, रोहित बिष्ट, चारु जोशी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।