आज प्रेस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार में देश एवं प्रदेश की मध्यमवर्गीय एवं गरीब जनता पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है।
जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का काम किया गया
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई का कीर्तिमान स्थापित करते हुए काफी समय पहले ही घरेलू गैस सिलेन्डर का मूल्य एक हजार रूपये के पार पहुंचा दिया था। विगत दिवस पुनः भाजपा की इस जनविरोधी सरकार में घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर का मूल्य पचास रूपये बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का काम किया गया है।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बैठे नुमाइंदों को मध्यमवर्गीय एवं गरीब जनता के दुःख/तकलीफों से कुछ भी लेना देना नहीं है।जनता भाजपा की सरकार के लिए मात्र वोट बैंक है।चुनाव आते ही भाजपा एवं इसके नुमाइंदे जनता को मुंगेरीलाल के सपने दिखाते हैं और सत्ता में आसीन होने के बाद ये ही भाजपा सरकार जनता को महंगाई के बोझ तले इतना दबा देती है कि जनता को इनके द्वारा दिखाए गये वे स्वप्न चकनाचूर हो जाते हैं।
मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के लिए अपने बच्चों का पालन पोषण तक करना मुश्किल हो रहा
श्री पाण्डे ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस,अनाज से लेकर देनिक उपभोग की वस्तुएं दाल,आटा,तेल,सब्जियां इतनी महंगी हो चुकी हैं कि मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के लिए अपने बच्चों का पालन पोषण तक करना मुश्किल हो रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्वयं अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है और वर्तमान महंगाई से मुंह मोड़े हुए है।बजाय इसके की कोई ठोस नीति बनाकर महंगाई को कम किया जाए ये सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई को आकाश पर पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निरंकुशता की सारी हदें पार कर रही है।लेकिन भाजपा सरकार ये कतई ना सोचे कि वो अपनी मनमानी करती रहेगी और कोई कुछ नहीं कहेगा।
कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के मनमाने फैसलों,बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लगातार आवाज बुलन्द करेगी
उन्होंने कहा कि जनहित में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के मनमाने फैसलों,बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लगातार आवाज बुलन्द करने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने अविलम्ब घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के बढ़े मूल्य वापस नहीं लिए तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।