Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत 14 फरवरी सायं से 15 फरवरी प्रातः तक नगर अल्मोड़ा में ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

समय सायं 06:30 बजे से 15 फरवरी प्रातः- 05:00 बजे तक-

सल्ट, द्वाराहाट, रानीखेत,सोमेश्वर विधानसभा की पोलिंग पार्टी के सभी वाहन पाण्डेखोला से एनटीडी, धारानौला होते हुए करबला से होटल मैनेजमेंट को जायेंगे, तथा  वापसी  में खोल्टा ,पांडेखोला होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
जागेश्वर एवम अल्मोड़ा विधानसभा की पोलिंग पार्टी धारानौला ,करबला होते हुए होटल मैनेजमेंट को जायेंगे। तथा वापसी में खोल्टा ,पांडेखोला होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ / बागेश्वर/ ताकुला / रानीखेत/ सोमेश्वर का ट्रैफिक प्लान

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ / बागेश्वर/ ताकुला / रानीखेत/ सोमेश्वर की ओर जाने वाले सभी वाहनों (आवश्यक सेवाओं/मेडिकल इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर)  का प्रवेश केवल लोधिया बैरियर तक रहेगा।

बागेश्वर एवं रानीखेत से हल्द्वानी

बागेश्वर एवं रानीखेत से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन एनटीडी -धारानौला  होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे ।

भारी वाहन हेतु

उक्त अवधि के दौरान नगर अल्मोड़ा में भारी वाहनों का प्रवेश सम्पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा । वहीँ
बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन बलदोती बैंड तक आ सकेंगे।हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले भारी वाहन लोधिया चैक पोस्ट तक आ सकेंगे।

Exit mobile version