Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आगामी आपदा सीजन के दृष्टिगत उपलब्ध लाइटिंग टूल्स का किया गया परीक्षण, सभी पाए गए कार्यशील

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए जनपद के समस्त पुलिस बल को अलर्ट करते हुए, आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
                
किया गया निर्देशित

दिनांक 20.06.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र कुंवर के पर्यवेक्षण व अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा महेश चंद्र के नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन व फायर सर्विस चालकों के द्वारा स्टेशन के समस्त कर्मचारियों को आगामी आपदा के दृष्टिगत फायर स्टेशन अल्मोड़ा में उपलब्ध आपदा उपकरण लाइटिंग टूल्स इन्फ्लेटेड टावर लाइट एवं जनरेटर मय लाइट इत्यादि आपदा उपकरणों को स्टार्ट किया गया तथा प्रत्येक कर्मचारी से उपकरणों का संचालन करवाया गया। सभी आपदा उपकरण कार्यशील दशा में पाए गये।

Exit mobile version