अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के द्वारा त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद के फायर स्टेशनों को सर्तक रहकर उपकरणों को कार्यशील रखने के निर्देश दिये गये हैं।
किए चेक
इसी क्रम में आगामी दीपावली आदि त्यौहारों के दृष्टिगत फायर स्टेशन रानीखेत द्वारा जल संस्थान के कर्मचारिंयों के साथ में मिलकर रानीखेत क्षेत्रान्तर्गत स्थापित समस्त फायर हाईड्रेंट की कार्यशीलता एवं प्रेसर को चेक किया गया। सभी फायर हाईड्रेंट कार्यशील दशा में है।