Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी ने आईटीआई चितई का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 22.02.2024 को आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल आईटीआई चितई, अल्मोड़ा का जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।

दिए आवश्यक दिशा निर्देश
   
इस दौरान अर्द्धसैनिक बलों के प्रवास स्थलों एवं पार्किंग स्थलों आदि का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं को चेक कर चर्चा की गयी, पायी गयी कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इस लोग रहें मौजूद

निरीक्षण के दौरान सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुवंर, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, आर0आई रेडियों उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा, प्रभारी निर्वाचन प्रकोष्ठ टी0आर0 बगरेठा, एफएसओ महेश चन्द्र, अपर उ0नि0 राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कानि0  विनोद मौर्या, पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा एवं अधिशासी अभियंता प्रा0 खण्ड लोनिवि एवं अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोनिवि मौजूद रहे।

Exit mobile version