Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: स्वर्गीय प्रकाश आर्या मेमोरियल ट्रॉफी का उद्घाटन मुकाबला, अल्मोड़ा स्टेडियम ने कसार टाइगर्स को हराकर 14 रनों से जीता मुकाबला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में आज बुधवार को स्वर्गीय प्रकाश आर्या मेमोरियल ट्रॉफी का उद्घाटन मुकाबला खेला गया ।

इन टीमों के बीच हुआ मुकाबला

यह उद्घाटन मुकाबला अल्मोड़ा स्टेडियम तथा कसार टाइगर्स के बीच खेला गया । जिसमें अल्मोड़ा स्टेडियम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  167 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी कसार टाइगर्स की टीम 153 रन पर सिमट गई । अल्मोड़ा स्टेडियम की टीम ने मुकाबला 14 रनों से जीत लिया। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच विवेक कुमार रहे।

रहें उपस्थित

इस मौके पर आज के मुख्य अतिथि मोहन सिंह रॉयल जी ( अध्यक्ष होटल एंड होमस्टे एसोसिएशन कसारदेवी) तथा विशिष्ट अतिथि महिपाल सिंह बिष्ट ( जिला उपाध्यक्ष बीजेपी अल्मोड़ा) रहे। इस मौके पर पान सिंह बिष्ट , अजय साह ,  कुंदन सिंह मेहरा , गोपाल सिंह मेहरा, आकाश मेहरा , सूरज मेहरा , किशन सिंह मेहरा , संतोष मेहरा , गुनीत सिंह , प्रशांत सिंह बिष्ट , पंकज खम्पा , सर्वजीत सिंह , महेश मेहरा , शैलेन्द्र पांडे , योगेंद्र मेहरा , संतोष मेहता आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version