Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, विवेकानंद और स्टेडियम ट्रेनीज के बीच हुआ मुकाबला

भट्ट क्रिकेट अकेडमी द्वारा आयेजित आयु वर्ग अंडर 19 ,16,14 अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज  11 बजे स्थानीय स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों द्वारा किया गया । आज का उद्घाटन मैच विवेकानंद स्कूल और स्टेडियम ट्रेनीज  के मध्य खेला गया ।

ये टीमें कर रही प्रतिभाग

बता दें कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को नशे से दूर रखना और स्पोर्ट्स एक्टिविटी में लाना है । इस प्रतियोगिता में जो टीमें प्रतिभाग कर रही है वह है ए.आइ सी, भट्ट एकेडमी ,जी.आई.सी ,आर्मी स्कूल , विवेकानंद, ग्रीन फिल्ड, स्टेडियम अल्मोड़ा व  इसप्रिंग डेल है ।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, पूर्व अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत ,किसान संगठन के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल , पूर्व सभासद किशन लाल, पूर्व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक साह, पूर्व कॉलेज क्रिकेट कप्तान रोबिन भंडारी, प्रदेश सचिव कांग्रेस वैभव पांडे, आईटी कैंपस के गोविन्द मटेला, व्योम धनिक, मुकेश जोशी, भट्ट एकेडमी के कमल भट्ट, आशु गोस्वामी और हिन्दू सेवा समिति के मीडिया प्रभारी व्योम वोहरा आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version