अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार यह ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद अब अल्मोड़ा में जिला महिला अस्पताल में जांच कराने पहुंची एक गर्भवती कोरोना संक्रमित निकली है।
कोरोना वायरस के बढ़ रहें मरीज
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच की गई। सामान्य जांच के लिए पहुंची एक गर्भवती की कोरोना जांच की गई जिसमें वह संक्रमित निकली। उसे होम आइसोलेट किया गया है। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि इस नए मामले के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 पहुंच गई है। विभाग के मुताबिक वर्तमान में 18 एक्टिव केस हैं।