अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के महिला थाने में व्यक्ति ने सिपाही के साथ अभद्रता कर दी।
जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक आरक्षी राकेश भट्ट बुधवार रात आरपीओ एनटीडी कोतवाल में तैनात थे। देर रात करीब एक बजे डीसीआर में शिकायत मिली कि महिला थाने में पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ पहुंचे हैं। पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा है। बताया कि आरोपी पति प्रवेश लाल निवासी सैल अल्मोड़ा हंगामा काट रहा है। इस पर आरक्षी राकेश भट्ट महिला थाने पहुंच गए। थाने में महिला पति के खिलाफ शिकायत लेकर आई थी। जिस पर इस पर आरक्षी ने प्रवेश लाल का समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। उल्टा सिपाही को ही पीट दिया और वर्दी फाड़ दी। पुलिस बल आई और व्यक्ति को काबू किया गया। व्यक्ति का मेडिकल भी कराया गया।
मामले की हो रही जांच
जिसके बाद कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने बताया कि आरक्षी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 332, 553, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच हो रही है।