Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला टीम का प्रचार अभियान जारी, मतदाताओं ने कहा इस बार आयेगी बदलाव की बयार

आज दिनांक 8 फरवरी को भैसियाछाना व हवालबाग ब्लाक में प्रचार अभियान जारी रहा। आज भैसियाछाना ब्लाक के दूरस्थ गांव खाकरी, अगेरा, तिमूरी, एड़ीखान, थिकलना, बूढ़ा, थाला, धौलनेली तथा हवालबाग ब्लाक के माट, मटेना, गधोली, मैचोड़, हवालबाग, ज्योली, पाखुड़ा, पिल्खा, खूंट, धामस, कनेली, बिसरा में प्रचार टीम पंहुची।

मिल रहा समर्थन-

52 अल्मोड़ा बारामंडल विधानसभा में चुनावी समीकरण लगातार उलझते हुए जा रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला को युवाओं महिलाओं व आम जनता से मिल रहा अपार जनसमर्थन राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को चिंतित कर रहा है। गांव गांव मतदाता बदलाव की बात कर रहे हैं। और यह बदलाव साफ साफ राष्ट्रीय पार्टियों के प्रति मोहभंग देखा जा रहा है।

यह लोग रहे मौजूद-

प्रचार अभियान में विधायक प्रत्याशी विनय किरौला, सुन्दर लटवाल, दिनेश शर्मा, नितिन, मनोज लटवाल,जीवन मेहरा,हरीश बिष्ट,मनोज लटवाल,राहुल कनवाल,कार्तिकेय कनवाल,कन्नू तिवारी,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version