अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर वार्ड के पाण्डेयखोला ग्रामीण में देवी आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का किया गया निरीक्षण

आज अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर वार्ड के पाण्डेयखोला ग्रामीण में देवी आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया।

रास्तों को खोले जाने के लिए किया निर्देशित-

इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद,कनिष्क अभियन्ता दीपक सिंह मटियाली,सभासद अमित साह (मोनु) रहे अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने निर्देशित करते हुए तत्काल प्रभाव से देवीय आपदा से हुए नुकसान का तत्काल आगणन गठित कर फिलहाल रास्तों को खोले जाने के लिए निर्देशित किया।