Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, मातृभाषा को बताया ज्ञान का प्रवेशद्वार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई हैं। अल्मोड़ा में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया।

मातृभाषा का बताया महत्व

यह आयोजन बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष 21 फरवरी को आयोजित किया जाता है, लेकिन विद्यालय में चल रही बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए इसे दो दिन पूर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीसीए प्रभारी दीपक जोशी द्वारा किया गया। उन्होंने इस दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला और मातृभाषा को अन्य भाषा सीखने एवं ज्ञान का प्रवेशद्वार बताया। विद्यालय के प्राचार्य राकेश दूबे द्वारा विद्यार्थियों से अपनी भाषा एवं संस्कृति का वाहक बनने की अपील की गई।

प्रतियोगिता का आयोजन

इस मौके पर कक्षा 6 के दो छात्रों क्रमशः जतिन पांडेय एवं हार्दिक द्वारा “उत्तराखंड मेरी मातृभूमि….” गीत का मधुर गायन किया गया। कक्षा 11वीं वाणिज्य की छात्रा बबीता द्वारा मातृभाषा के महत्व पर ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की गई। इसके अतिरक्त चित्रकला प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।

रहें मौजूद

इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य हरिशंकर सैनी समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version