Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जल जीवन मिशन: योजना का 90 प्रतिशत काम पूरा न होने पर डीएम ने दिए यह सख्त निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा  जिले में जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्य के सापेक्ष पेयजल कनेक्शन न लगने पर डीएम ने नाराजगी जताई है।

संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कलक्ट्रेट में डीएम विनीत तोमर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने अब तक योजना का 90 प्रतिशत काम पूरा न होने पर सीडीओ को संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के नोडल अधिकारियों और पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता के बैठक में बार-बार अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीडीओ को उच्चाधिकारियों को पत्राचार करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों से योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह लोग रहें मौजूद

इस बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोंडे, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version