Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रा0ई0का0 दौलाघट के समीप छोटी कोसी नदी में चला जल उत्सव कार्यक्रम, पौध रोपण व पानी के श्रोतो की हुई साफ-सफाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 11.06.2024 को रा0ई0का0 दौलाघट के समीप छोटी कोसी नदी में जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

की गई यह गतिविधियां

जिसमें पौध रोपण, पानी के श्रोतो की साफ-सफाई आदि गतिविधियां की गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गुरना के ग्राम प्रधान हेम जोशी द्वारा की गयी।

कार्यक्रम में रहें उपस्थित

उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पन्त, खण्ड विकास अधिकारी रमेश सिंह कनवाल, बी०एम०एम० रहमत हुस्सेन, डी०पी०ओ (मनरेगा)  पंकज मेहरा तथा क्षेत्रीय कर्मचारी, एन०आर०एल०एम० की महिलायें एवं दौलाघट तथा आस-पास के अनेक जन प्रतिनिधियों एवं जनता तथा अनेक जन प्रतिनिधियों सहित वीरेन्द्र चिलवाल, गणेश जलाल, देवेन्द्र नयाल, अर्जुन सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version