April 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: महिलाओं का जबरदस्त आशीर्वाद मिल रहा है कर्नाटक को, 310 से अधिक महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा हुए शामिल

आज विधानसभा क्षेत्र अल्मोडा 52 के नंदादेवी वार्ड के तल्ला दनियां एवं ओढ़ खोला क्षेत्र की 310 से अधिक महिलाओं, सेवानिवृत्त वरिष्ठ जन, युवाओं ने अमन अंसारी, नवाज खान, निजाम कुरैशी के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक पर विश्वास रखते हुये उनसे जुडने के लिये उपस्थित हुए ।

अभिनन्दन किया

आयोजित कार्यक्रम में श्री कर्नाटक ने महिलाओं को अपने साथ जुडने पर हर्ष व्यक्त करते हुये उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत ,अभिनन्दन किया । मातृशक्ति के सम्मुख अपने सम्बोधन में श्री कर्नाटक ने कहा कि आज हमारी माता बहनें हताशा व निराशा के दौर से गुजर रही हैैं, बालिकाओं एवं युवाओं के रोजगार के लिए अभी तक सरकारों द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया । श्री कर्नाटक ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से मातृशक्ति का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और हमारी मातृ शक्ति ने उन पर विश्वास किया वे भी उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे । 

मातृशक्ति उनसे जुडने के लिये सम्पर्क करेंगी

           नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आयी हुई महिलाओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज अल्मोडा विधानसभा में एक ऐसा युवा नेता व समाजसेवी हमने इस कोरोना काल में देखा जिसने अपनी तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिन्ता न कर प्रथम व द्वितीय लहर में जनता का साथ दिया तथा कोरोना काल में उनकी हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया । उनके द्वारा समाज में किये जा रहे कार्यो ,कोरोना काल में जरूरतमंदों को दिये गये सहयोग आदि से प्रेरित होकर अभी और मातृशक्ति उनसे जुडने के लिये सम्पर्क करेंगी और यह क्रम लगातार जारी रहेगा। साथ ही श्री कर्नाटक महिलाओं को बालिकाओं को लगातार खेलों से जोडने का प्रयास कर रहे हैं वह सराहनीय है । आज समाज को ऐसे ही युवा की जरूरत है जो विकास के साथ -साथ समाज को भी सही दिशा में ले जाने का काम करे और नीजि स्वार्थो से दूर रहकर समाज की चिन्ता कर समाज को नयी दिशा देने का कार्य करे । कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति ने एक स्वर में कहा कि कोरोना काल में कोरोना प्रभावितों,जरूरतमंदों,टैक्सी चालकों,लोक कलाकारों आदि सहित हर तबके को श्री कर्नाटक का साथ मिला जिसे वे भुला नहीं पायेंगे । साथ ही महिलाओं ने कहा कि जिस प्रकार से श्री कर्नाटक अल्मोड़ा विधानसभा में नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, आज तक ऐसे किसी नेता को कार्य करते हुए नहीं देखा गया। महिलाओं ने कहा कि निस्वार्थ भाव से वह समाज की सेवा में लगे हैं ऐसे ही व्यक्ति को महिलाएं आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक देखना चाहती हैं।

यह लोग हुए उपस्थित

इस अवसर को मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला, स्थानीय सभासद राजेंद्र तिवारी, सभासद तरंन्नुम बी ,सभासद प्रतिनिधि राजेश अलमिया, राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस गौरव जोशाल बजेला,  जिला अध्यक्ष इंटक गौरव कांडपाल, यंग ब्रिगेड सेवा दल अध्यक्ष मनीष तिवारी, युवा अध्यक्ष मजदूर संगठन अशोक सिंह, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला, नगर अध्यक्ष सेवा दल हर्षिता तिवारी गौरव अवस्थी सहित अनेको कांग्रेस जन उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी जिला अध्यक्ष नवाज खान एवं संचालन सभासद प्रतिनिधि अमन अंसारी ने किया ।