Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: धू-धूकर आग से धधकने लगे कटारमल के जंगल, लाखों की वन संपदा को नुकसान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल रविवार को कटारमल के जंगल में आग लग गयी।

जंगल में लगी आग

जिसमें वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह से कटारमल के जंगल सुलगते रहे। पिरूल में लगी आग से जंगल के एक हेक्टेयर से अधिक के दायरे को अपने में ले लिया। वहां लगी आग से लाखों की वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है। वन विभाग की टीम पंहुची और आग बुझाई।

Exit mobile version