Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: उपवा अल्मोड़ा की पहल, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 01 माह का दिया जाएगा सिलाई प्रशिक्षण

    डॉ0 अलकनंदा अशोक अध्यक्ष उपवा के मार्गदर्शन में  अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष उपवा श्रीमती ऋतु राय (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा महोदय की धर्मपत्नी) द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं के साथ रूबरू होकर सभी से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया कुछ महिलाओं द्वारा अपनी समस्याओं को बताया गया जिसे शीघ्र निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है। पूर्व में पुलिस परिवार की महिलाओं को प्रेरित कर 18 महिलाओं द्वारा सिलाई प्रशिक्षण हेतु बताया गया था।

सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

   पुलिस परिवार की महिलाओं को सिलाई के क्षेत्र में आगे बढ़ने और स्वरोजगार अपनाने हेतु आज से  पुलिस लाइन अल्मोड़ा में 01 माह का सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर श्रीमती राय ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षणों काआयोजन किया जा रहा है।उक्त प्रशिक्षण में महिलाओं को सिलाई के गुर सिखाये जायेंगे। जिससे वे घर पर ही सिलाई का कार्य कर स्वरोजगार जुटा सकें।

आत्मनिर्भर बनाने हेतु 01 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी

       प्रशिक्षण का मकसद महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है, जिससे अन्य को ट्रेनिंग देकर अच्छी आमदनी कमा सकें। श्रीमती राय द्वारा पुलिस लाइन की महिलाओं के हुनर को जांच परख कर एक महिला द्वारा सिलाई के क्षेत्र में पारंगत होने पर उन्हें मानदेय के अंतर्गत प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।
प्रशिक्षक द्वारा कई प्रकार के डिजाइनर शरारा सूट, डिजाइनर ब्लाउज, डिजाइनर सूट, क्रॉप टॉप, बच्चों के विभिन्न प्रकार के डिजाइनर ड्रेस तैयार किए गए हैं।इसी के अनुरूप सभी इच्छुक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 01 माह के सिलाई के गुर सिखाया जाएगा।

Exit mobile version