राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन के तहत अल्मोड़ा जिले में कोसी नदी में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कोसी नदी के तट पर स्वच्छता की शपथ दिलाकर और कूड़ा उठाकर अभियान की शुरुआत की।
स्कूली बच्चों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया प्रतिभाग
जनपद में कल कोसी स्वच्छता अभियान के अंर्तगत 31 जोन के 62 सेक्टरों में वृहद् स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। अभियान के सफल संचालन हेतु ज़िलाधिकारी वंदना सिंह एवम् मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों में सफ़ाई की गई। कोसी स्वच्छता अभियान में स्कूली बच्चों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया एवम् अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
इक्यावन किमी की परिधि में चलाया गया अभियान
इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान में एसडीआरएफ, एनसीसी कैडेट्स, आईटीबीपी, पुलिस, स्कूल के छात्र-छात्राएं, मंगल दल, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों ने सहयोग किया। यह अभियान कोसी नदी के रिचार्ज जोन सोमेश्वर के पिनाकेश्वर से इक्यावन किमी की परिधि में चलाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कोसी अल्मोड़ा की महत्वपूर्ण नदी है। लोग इसकी स्वच्छता बनाये रखने में योगदान करें।