Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: स्मैक के साथ कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


पंकज भट्ट एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशे के अवैध कारोबार कर युवाओं को बरबाद करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

स्मैक के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा-

जिसके अनुपालन में नशे के सौदागरो पर अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। दिनांक- 08.11.2021 को उ0नि0 श्याम सिंह बोरा व एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान समय करीब 22.12 बजे करबला तिराहे के पास एक व्यक्ति प्रदीप बिष्ट पुत्र श्री नारायण सिंह बिष्ट निवासी आँफिसर्स काँलोनी अल्मोड़ा उम्र 31 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया तो उक्त के पास से 15.13  ग्राम स्मैक कीमत- 151,300 रु0 व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद होने पर गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एफ0आई0आर0 न0 112/2021 धारा- 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

युवाओं को बेच रहा था स्मैक-

उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार ने बताया कि अभियुक्त बरामदा स्मैक को हल्द्वानी से खरीदकर लाया था तथा छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचकर मुनाफा कमाने के साथ साथ युवाओं के शरीर में जहर घोल रहा था, पकड़ में आने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी टीम रही शामिल-

1- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा, 2- कानि0 दीपक खनका, 3- कानि0 राजेश भट्ट शामिल रहे।

Exit mobile version