Site icon Khabribox

अल्मोड़ा कोविड अपडेट: आज मिले 102 नए संक्रमित

अल्मोड़ा: कोरोना का संक्रमण दिन – प्रतिदिन जिले में  बढ़ते जा रहा है । आज जिले में कोरोना के 102 नए मामले सामने आये है । अब  जिले में एक्टिव केसों की संख्या 255 हो गयी है ।

यहां आये इतने नये मामले

आज हवालबाग ब्लॉक में कोरोना के 73 नए मामले और धौलादेवी में 05,ताकुला 02, भैंसियाछाना में 1,
लमगड़ा 2, द्वाराहाट 5, चौखुटिया 2, सल्ट 3, भिकियासैंण 5, देघाट 2, रानीखेत में 2 नए संक्रमित मिले है ।

Exit mobile version