Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: राज्य स्तरीय संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए कुलदीप बोरा का चयन


अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां 
नगर के ग्राम खत्याड़ी निवासी कुलदीप बोरा का राज्य स्तरीय संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। कुलदीप की इस उपलब्धि पर पूरे नगर में खुशी की लहर है।

एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्र है कुलदीप-

कुलदीप यहाँ एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में पढ़ाई करते हैं। दिल्ली जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाली 75 वीं संतोष ट्राफी में उत्तराखंड का पहला मुकाबला आगामी एक दिसंबर को दिल्ली के साथ खेला जाएगा।

खेल प्रेमियों ने जताई खुशी-

कुलदीप के चयन पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, भाजयुमो प्रदेश कुंदन लटवाल, क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, सौरभ वर्मा, राजेश बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, दीपक शाही, पंकज टम्टा, गणेश शाही, अकरम खान, जगदीश चौहान, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रेम सिंह सांगा, नरेश वर्मा, मनीष कनवाल, संजय सिंह, विनित बिष्ट, अजय वर्मा, भूपेंद्र कनवाल, लियाकत अली खान, सुंदर कनवाल, चंदन कनवाल, महेंद्र जीना, स्वप्नील जोशी, गोपाल सिंह, भोला कनवाल, राम सिंह जीना, दीपक कनवाल समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।

Exit mobile version