Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रानीखेत में खेल प्रतिभाओं के लिए स्टेडियम का अभाव, की स्टेडियम बनाने की मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में क्षेत्र के लोगों ने स्टेडियम की मांग की है।

कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रानीखेत पंहुची। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने सभासद मोहन नेगी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया और बहुद्देशीय सभागार की मांग भी की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए स्टेडियम का अभाव है। इससे उनके सपने पूरे नहीं हो रहे हैं। लंबे समय से स्टेडियम की मांग की जा रही है। इसके बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस दौरान लोगों ने स्टेडियम के लिए छावनी परिषद की तरफ से तैयार नक्शे और छह करोड़ रुपये के प्रस्ताव भी कैबिनेट मंत्री को दिए। उन्होंने बहुद्देशीय सभागार निर्माण की भी मांग की।

दिया आश्वासन

जिस पर कैबिनेट मंत्री ने लोगों को जल्द स्टेडियम की स्वीकृति देने का आश्वासन दिया।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर मोहन नेगी, नरेंद्र रौतेला, मदन सिंह माहरा, विमल भट्ट, प्रेम शर्मा, देवी दत्त बिष्ट, शंकर दत्त बुधोडी़, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version