Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ललित कनवाल एबीवीपी के प्रांत मीडिया प्रमुख बने

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ललित कनवाल को संगठन ने प्रांत मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है। बीते दिनों श्रीनगर गढ़वाल में संपन्न हुई 22 वें उत्तराचंल प्रांत अधिवेशन में उनको यह दायित्य देने की घोषणा हुई। ललित कनवाल को नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी, जिला संयोजक कृष्णा नेगी, प्रांत चुनाव प्रमुख दीपक उप्रेती, जिला सहसंयोजक नीरज बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरूण कपकोटी, रोहन भोजक, राहुल बिष्ट, नीरज, राहुल कनवाल, एसएसफडी प्रमुख निर्मल तड़ागी, दीपक कनवाल, अशोक सिंह, कमल कनवाल, रोहित सिंह, सुंदर बिष्ट, विकास बिष्ट, पियूष जोशी, कमलेश देव, मोहित चौहान, भूपेंद्र आर्या, ललित बिष्ट समेत कई कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।

Exit mobile version