Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ग्रामसभा कुज्याड़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीसीबी बैंक के अध्यक्ष व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित लटवाल ने सहकारी बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

आज डीसीबी बैंक के अध्यक्ष व पूर्व भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ललित लटवाल ने ग्रामसभा कुज्याड़ी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

सहकारी बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व ऋण संबंधित योजनाओं के विषय में आमजन को कराया अवगत-

इस दौरान जिलाध्यक्ष ललित लटवाल ने सहकारी बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व ऋण संबंधित योजनाओं के विषय में आमजन को अवगत कराया। इस दौरान अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक के साथ ही अन्य कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने माइक्रो ए.टी.एम. द्वारा कैश का वितरण किया।

ग्रामवासियो को सामग्री की वितरित-

इस कार्यक्रम के उपरान्त सेवा ही संगठन पार्ट-2 के अंतर्गत कुज्याड़ी, दिलकोट, ढैली, सैमधार, खड़कूना, ज्योली क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया तथा ग्रामवासियो को मास्क,सैनीटाईजर और वेपोराइजर वितरण किए गए। वही  सहकारी बैंक द्वारा चल रही योजनाओं से अवगत कराया।

आपदा अधिकारी  व विभागीय अधिकारियों से वार्ता-

इस दौरान मृतक बिशन सिंह, गीता देवी कुज्याडी, गंगा सिंह ने ज्योली के घर जाकर सान्तवना प्रदान की और आपदा से हुए नुकसान के लिये आपदा अधिकारी  व विभागीय अधिकारियों से वार्ता की।

इस अवसर पर यह लोग रहे उपस्थित-

इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ज्योली देव सिंह भोज(अध्यक्ष प्रधान संगठन), ग्राम प्रधान कुज्याड़ी ममता जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुज्याड़ी परितोष जोशी, बहादुर सिंह, प्रेम सिंह,पैन सिंह,सूरज सिंह, रेखा लोहनी, नारायण राम, चंदन राम, मोहन सिंह चौहान, विपिन बिष्ट, हिमांशू बनौला,चंदन चौहान,बलवन्त सिंह,बिशन कनवाल, राम सिंह रावत,प्रेम रावत,हिम्मत सिंह,दीवान सिंह,बालम सिंह,पूर्व सैनिक मनोज उपाध्याय, नितिन लोहनी,बालम सिंह,जगत सिंह,जमन सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ही ग्रामीण जनता उपस्थित रहे

Exit mobile version