Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: लमगड़ा पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

दिनांक 26.09.2021 को उ0 नि0 सौरभ कुमार भारती प्रभारी चौकी मोरनौला द्वारा पुलिस टीम का0 विजय कुमार, का0 योगेश गोश्वामी के एक वारंटी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र विद्यासागर निवासी  नाटाडोल पोस्ट मोटियापाथर थाना लमगड़ा  जिसके विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा* फौ0वा0सं0 327/2019 धारा 138 एनआईएक्ट में गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था।

किया गिरफ्तार-

जिसे लमगड़ा पुलिस द्वारा उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु दबिश देकर ब्लॉक तिराहा हल्द्वानी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Exit mobile version