Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बकायेदार द्वारा इतने लाख की धनराशि न‌ दिए जाने पर भूमि कुर्क

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उप जिला मजिस्ट्रेट जैंती/भनोली एन0एस0 नगन्याल ने बताया कि अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक शाखा दन्या के बकायेदार रविन्द्र नाथ गोस्वामी पुत्र नारायण नाथ गोस्वामी, ग्राम सांगड, राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र दन्या, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा द्वारा धनराशि 8,94,741 (आठ लाख चौरानब्बे हजार सात सौ इकचालीस) की अदायगी न किये जाने के फलस्वरूप बकायेदार के ग्राम सांगड के ज0वि0खा0स0 5,6,63,65,68,79,85,87 में मध्ये 0.143 हे0 भूमि कुर्क की गयी है।

किया नामित

उन्होंने बताया कि इस सम्पत्ति भूमि की तृतीय नीलामी दिनॉंक 05 मार्च, 2025 को ग्राम सांगड में पूवान्ह्/अपरान्ह् में की जायेगी जिसके लिए विक्रय अधिकारी नायब तहसीलदार भनोली को नामित किया गया है।

Exit mobile version