Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: NDA की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए आखिरी मौका, आपकी तैयारी को बूटकैंप देगा नई ऊंचाई, जल्द उठाएं इस प्रशिक्षण का लाभ

एनडीए (NDA) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। 35 days NDA Bootcamp फिर से शुरू होने वाला है, जिसमें इच्छुक युवा प्रतिभाग कर सकते हैं।

रुद्र रावत का अगला कदम: 35 दिनों में एनडीए की तैयारी

350 से अधिक बच्चों को सेना में अफसर बना चुके रुद्र रावत ने अब 35 दिनों में एनडीए -154 की लिखित परीक्षा की तैयारी कराने का जिम्मा उठाया है, उनके द्वारा तैयार किए हुए बच्चे अब तक 5 बार ऑल इंडिया प्रथम स्थान (Air 01) भी हासिल कर चुके हैं। इस बार, रुद्र रावत उत्तराखंड के 15 बच्चों को अपनी अकेडमी (The Warriors DEN) गैरखेत, मासी, अल्मोड़ा में प्रशिक्षण देंगे।

20 जुलाई से शुरू हो रहा है यह कैंप

यह कैंप 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। जिसका नाम 35 days NDA Bootcamp रखा गया है। इस कैंप में बच्चों को रोज 16 घंटे एक डिस्ट्रेक्शन फ्री माहौल में कड़े अनुशासन के साथ पढ़ाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर एक बच्चा इस परीक्षा को क्लियर करे।

संपर्क करें और जानकारी प्राप्त करें

यदि आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं या अपने किसी परिजन को बनाना चाहते हैं, तो आप दिए गए नंबर (9935557039) पर फोन कर अधिक जानकारी ले सकते हैं। यहां पर लिखित के साथ-साथ SSB की तैयारी भी कराई जाती है, ताकि बच्चा एक बार में ही NDA निकाल सके और उसे बार-बार या दोबारा से SSB की कोचिंग में पैसा न लगाना पड़े।

बताया गया खास उद्देश्य

रुद्र रावत का एकमात्र उद्देश्य है कि उत्तराखंड से वे बच्चे भी ऑफिसर एग्जाम्स दें, जो हमेशा ऑपर्च्युनिटी के इंतजार में रहते हैं और फाइनेंशियल सपोर्ट ना होने के कारण प्रिपरेशन नहीं कर पाते।

इस मौके को न चूकें! एनडीए बूटकैंप के साथ अपने सपनों को पंख दें।

Highlights from previous NDA Bootcamps
Exit mobile version