Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गायों को गौग्रास खिलाने गौ – सदन ज्योली  पहुंचे कैबिनेट मन्त्री सौरभ बहुगुणा, सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल  ने गौसाला की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

उत्तराखण्ड़ सरकार के कैबिनेट मन्त्री सौरभ बहुगुणा ने गौ – सदन ज्योली  में पहुंच कर गौशाला में गायों को गौग्रास खिलाया ।  इस अवसर  पर  गौसेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल  चन्द्रमणी भट्ट,, पूरन चन्द्र तिवारी , पालिकाध्यक्ष प्रकाश  चन्द्र जोशी ,मनोज सनवाल तथा प्रताप सिंह सत्याल, ग्राम प्रधान कटारमल यशवन्त सिंह  बिष्ट , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्दन उपाध्याय तथा ग्राम प्रधान ज्योंली  देव सिंह भोजक,सुरेश सलाल  पंचायत  सदस्यों में मन्त्री का फूलमालाओ से स्वागत किया ।
इन मांगों को लेकर मन्त्री सौरभ बहुगुणा को सौंपा ज्ञापन

  इस कार्यक्रम में  मन्त्री सौरभ बहुगुणा , बी. जे. पी .जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा , धर्मेन्द्र बिष्ट, सुरेश सुयाल व  पशुपालन विभाग के अधिकारियों  व चिकित्सको के साथ ही  दुग्ध संघ  , व जिला प्रशासन  के अधिकारी भी  गौ- सदन में पहुंचे।  लोगों के  साथ  गायों को गौ -ग्रास खिलाया । यहां पर आयोजित  सभा  का संचालन  करते हुए गौसाला के सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल  ने गौसाला की समस्याओं को मन्त्री के सामने रखा ।  पूरन चन्द्र तिवारी ने  स्वागत किया तथा चन्द्रमणी  भट्ट ने मांगपत्र मन्त्री के सामने रखा ,  तथा संयुक्त रूप  से मन्त्री जी को  ज्ञापन दिया ।

निकट भविष्य मे गौशालों को और अधिक शसक्त बनाया जायेगा

सभा को सम्बोधित करते हुए  कैबिनेट मन्त्री सौरभ बहुगुणा ने कहा  कि सरकार ने उन्हें बेजुबान  पशुओं की सेवा का दायित्व  सौंपा है। वे अपनी समस्या  स्वयं नही कह सकते गौशाला संचालकों  को पूर्व मे प्रति गाय 4रूपये 75 पैसा प्रति गाय अनुदान मिलता था जिससे गौशाला चलाना कठिन था । उन्होंने कहा कि विषम परिस्तिथियों में गौसाला चलाना कठिन कार्य था उन्होंने ज्योली गौशाला संचालकों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया तथा  अधिकारियों से  कहा कि जो स्थानीय स्तर पर संभव है वह करे पर जो शासन स्तर की बात है उसका आंगणन भेजे ।   उन्होने कहा  इनकी सरकार ने गौशाला व पशुपालकों के हक मे ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। उन्होंने  कहा कि  गौशालाओं का अनुदान  छ: गुना व दुध  उत्पादकों के दुग्ध मूल्य में  एक साल में ही आठ रुपये की वृद्धि की गई  जो ऐतिहासिक है ।  उन्होंने कहा कि निकट भविष्य मे गौशालों को और अधिक सशक्त बनाया जायेगा ।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर पशुपालन  जिला प्रशासन  के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा  कमला जोशी , बसन्त बल्लभ पन्त , आनन्दी वर्मा, मनोज लोहनी , आनन्दी वर्मा ,  भुवन राम ,महेंद्र सिंह  सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

Exit mobile version