Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: स्व. मोहन लाल वर्मा मैमोरियल टूर्नामेंट का 07 अगस्त से होगा आयोजन

एन. टी.डी.  फुटबॉल क्लब अल्मोड़ा के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे निर्णय लिया गया की, विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी स्व. मोहन लाल वर्मा मैमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन रैमजे फिल्ड हीराडूंगरी में दि. 07 अगस्त  से किया जाना सुनिश्चित किया गया ।

जल्द से करवाएं रजिस्ट्रेशन

बैठक में निर्णय लिया गया कि छः खिलाड़ी एक टीम से प्रतिभाग करेंगे और तीन अतिरिक्त खिलाड़ी होंगे । टूर्नामेंट में सोलह टीमें ही प्रतिभाग करेंगी  तथा प्रथम सोलह टीम ही टूर्नामेंट में खेल सकेंगी । बैठक में कहा गया कि सभी खेल प्रेमी जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ।

ये रहे मौजूद

बैठक  में एन. टी ·डी• फुटबाल क्लब के अध्यक्ष मुकेश नेगी, सभासद सौरभ वर्मा, नीरव मर्तोलिया,हिरेंद्र मटियानी, गिरीश, जतन, आबिद अली, कैलाश मेहरा, संतोष बिष्ट, पंकज कुमार, राहुल कांडपाल, राहुल कुमार, महेश बिष्ट, शैलेंद्र तिलाड़ा, अकरम खान, शेर अली खान, राजू बिष्ट, दीपेंद्र परिहार, मनोज वर्मा, हिमांशु रावत, सुमित नेगी आदि लोग उपस्थित रहे ।


Exit mobile version