Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एक्स सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स एसोसिएशन का सम्मेलन 9 दिसंबर को होगा आयोजित, सीएम और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को भेजा आमंत्रण पत्र

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा एक्स सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स एसोसिएशन का आगामी नौ दिसंबर को हल्द्वानी में सम्मेलन आयोजित होगा।

अर्द्ध सैनिक बलों की विभिन्न समस्याओं पर की जाएगी चर्चा

एक्स सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स एसोसिएशन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी ने नवनियुक्त अल्मोड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये आमंत्रण पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में अर्द्ध सैनिक बलों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

उपस्थित रहे

आमंत्रण पत्र सौंपने वालों में रूप सिंह बिष्ट, केबी पांडे, आरपी जोशी, दीवान सिंह बिष्ट, आरसी बिनवाल, हर्षवर्धन चौधरी आदि शामिल रहे।

Exit mobile version