April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की जिलापूर्ति अधिकारी के साथ हुई वार्ता, सोमवार से पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का करेंगे भ्रमण

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की जिलापूर्ति अधिकारी के साथ वार्ता हुई। बैठक में विक्रेताओं द्वारा दिये गये सामूहिक त्यागपत्र पर चर्चा की गयी, संगठन द्वारा जिलापूर्ति अधिकारी से वार्ता में कहा गया कि जब तक शासन विक्रेताओं को मानदेय स्वीकृत नहीं ‘ करता तथा नेट खर्च स्वीकृत नहीं किया जाता है तथा विक्रेताओं का सामूहिक  जीवन बीमा नहीं किया जाता है  तब तक विक्रेताओं द्वारा त्यागपत्र वापस नहीं लिया जायेगा।

विभाग द्वारा आन्दोलन जारी रखा जायेगा

संगठन द्वारा जिलापूर्ति अधिकारी से अनुरोध किया गया कि विक्रेताओं के बिलों का शासनादेश  के अनुरूप प्रतिमाह भुगतान किया जाए। संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा आन्दोलन जारी रखा जायेगा ।

सोमवार से संगठन के पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण प्रारंभ करेंगे

बैठक के उपरांत संगठन के पदाधिकारी द्वारा  एक बैठक आयोजित की गयी तथा निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गोदाम में जाकर विक्रेताओं से सम्पर्क किया जायेगा तथा सभी विक्रेताओं से सहयोग करने का अनुरोध किया जायेगा, विक्रेताओं द्वारा संगठन को अवगत कराया जा रहा  है कि वह भी शीघ्र सामूहिक त्यागपत्र देने को तैयार हैं । तथा वह शीघ्र सामूहिक त्याग पत्र दे देंगे । सोमवार से संगठन के पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण प्रारंभ करेंगे । 


ये रहे उपस्थित

बैठक में जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक्खू) महामंत्री केसर सिंह खनी, प्रदेश संयोजक अभय साह, प्रदेश सलाहकार दिनेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे ।