Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: उद्यान विभाग ताकुला द्वारा निशुल्क योजना अंतर्गत ग्राम पनेरगांव में लगभग 75 कृषकों को माल्टा व कागजी नींबू के पौधों का किया गया वितरण

ग्राम पनेरगाॅव में ग्राम प्रधान पनेरगाव व ललित मोहन लोहनी के प्रयास से उद्यान विभाग ताकुला अल्मोड़ा ने 75 किसानों को माल्टा व कागजी नींबू के पौधों का वितरण व रोपण किया गया ।

पौधों की लगाने की तकनीक व  निराई गुड़ाई की जानकारी दी

इस अवसर पर भुवन चंद्र आर्या  (प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र ताकुला) गोपाल राम व डुंगर सिंह  (तकनीकी सहायक) वहां पर मौजूद रहे। उन्होंने इन पौधों की लगाने की तकनीक व इनके निराई गुड़ाई व रख रखाव की जानकारी दी ।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

ग्राम प्रधान नीमा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार , इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।  इसके अलावा ग्रामीण घनश्याम लोहनी, दिनेश लोहनी, ललित मोहन लोहनी, महेश कांडपाल, राजेन्द्र प्रसाद, हरीश कांडपाल  रमेश लाल, जीवन राम आर्या, कुन्दन राम ,दया लोहनी, रेखा लोहनी, बबीता देवी, भगवती देवी,हरुली देवी,जगुली देवी, शीला देवी,उमा देवी और 75किसान  मौजूद रहे।

Exit mobile version