Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: द्वाराहाट पुलिस ने भारी बारिश से पेड़ व पत्थर गिरने से बाधित द्वाराहाट-बिन्ता-सोमेश्वर सड़क से अवरोधों को हटाकर किया यातायात सुचारु

दिनांक 10.10.2022 की प्रातः डायल 112 के माध्यम से थाना द्वाराहाट में पर सूचना प्राप्त हुई कि भारी बारिश के कारण बिन्ता- सोमेश्वर सड़क मार्ग में भूस्खलन के कारण जगह- जगह पत्थर एवं पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है ।

पत्थरो को सड़क से हटाकर  यातायात को पुनः संचालित किया गया

इस सूचना पर तत्काल  थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाना द्वाराहाट एवं चौकी बग्वालीपोखर से उप नि0 अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को मय आपदा प्रबन्धन उपकरण के साथ मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा करीब एक घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर एवं पत्थरो को सड़क से हटाकर  यातायात को पुनः संचालित किया गया । और मार्ग में फंसे वाहनों एवं यात्रियों को सकुशल निकाला गया।

Exit mobile version