आगामी कोसी स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वंदना ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कैंप कार्यालय में की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस स्वच्छता अभियान को लेकर सभी नोडल अधिकारी, जोनल अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी अपनी अपनी तैयारियों को बनाए रखें।
30 अथवा 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा कोसी स्वच्छता अभियान
उन्होंने कहा कि कोसी स्वच्छता अभियान को 30 अथवा 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है। साथ ही कहा कि सेक्टर एवं जोनल अधिकारियों के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति अभियान से एक दिन पूर्व ही कर दी जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि कि इस स्वच्छता अभियान के लिए स्कूलों से समन्वय कर एनसीसी एवं स्काउट गाइड के बच्चों को भी प्रतिभाग के लिए आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए स्वयं सेवकों के आने जाने के लिए उपलब्ध वाहन क्षमता का आंकलन तैयार कर जल्द ही इसके संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी पीआरडी एवं होम गार्ड्स को भी इस अभियान में लगाने के निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, कोसी समन्वयक शिवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।