Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 22 से शुरू होगा दस दिवसीय कुमाऊं महोत्सव

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर रोज होगा स्टार नाइट का आयोजन

अल्मोड़ा में कुमाऊं महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां तेज हो गई है। महोत्सव की आयोजन कमेटी श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से 22 अगस्त से दस दिवसीय कुमाऊं महोत्सव का आयोजन राइंका के खेल मैदान में किया जा रहा है।

बच्चों के लिए ऊंट की सवारी का भी किया गया  इंतजाम

    गुरुवार को पालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य एवं गायन, खेल प्रतियोगिता, मटकी फोड प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इसके अलावा हर रोज स्टार नाइट भी होगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव की शुरूआत 22 अगस्त सोमवार को नंदादेवी मंदिर से मुख्य बाजार होते सिद्धनौला तक कलश यात्रा और सांस्कृतिक जुलूस निकाली जाएगी। जिसके बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बताया कि सांस्कृतिक जुलूस के दौरान बच्चों के लिए ऊंट की सवारी का भी इंतजाम किया गया है।

ये रहे मौजूद

यहां समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, मुख्य संयोजक अमरनाथ सिंह नेगी, वैभव पांडे, मनोज सिंह पवार, दीपक साह, पंकज भगत, डॉ. संतोष बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version