Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एस0एस0जे0 विश्वविद्यालय परिसर के दो छात्रों ने गेट परीक्षा की उत्तीर्ण, कुलपति और शिक्षकों ने जताया हर्ष

कम्प्यूटर विज्ञान विभाग, एस0एस0जे0 विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में एम0 एस0सी0 कम्प्यूटर विज्ञान का प्रथम बैच परिसर से अपना शैक्षणिक सत्र् पूर्ण कर चुका है। जिस पर कुलपति एवं विभागाध्यक्ष डॉ० पारुल सक्सेना, डॉ० मनोज कुमार बिष्ट , डॉ० अनामिका पंत, डॉ० सुशील चंद्र भट्ट, डॉ० अर्पिता जोशी आदि  शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

विभाग के दो छात्रों ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की

विभाग के दो छात्रों ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है ।  जिसमें से सागर जोशी का चयन धीरु भाई अम्बानी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी संस्थान से एम० टैक०, शुभम पाण्डे का  चयन  इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बैंगलोर से एम० टैक० में तथा महिमन ठठोला का सॉफ्टवेयर ट्रेनी, एचसीएल सॉफ्टवेयर इन्फ़ोसिस्टम बैंगलोर में चयन हुआ है।

कम्प्यूटर साइंस विभाग कर रहा बेहतर प्रयास

कंप्यूटर विज्ञान के प्रति छात्रों के रुझान को देखते हुए बी0सी0ए0 स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम में भी सत्र् 2022-23 में सीटों की संख्या में वृद्धि  कर दी गई है। विभाग छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों के उन्नयन हेतु निरंतर प्रयासरत है।वर्तमान मे विभाग में शैक्षणिक गतिविधियों का संज्ञान लेते हुए  कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी  ने विभाग के प्रति अपनी प्रसन्नता तथा शुभकामना प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर साइंस विभाग बेहतर प्रयास कर रहा है। आगे भी वह इसी तरह प्रयास करे।

Exit mobile version