Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एंटी करप्शन : विजिलेंस वीक के तहत 24 यू . के. बालिका वाहिनी एस एस जे परिसर के कैडेट्स द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने में अपना सहयोग देने के लिए ली गई शपथ

आज एस.एस.जे. कैंपस अल्मोड़ा में  “एंटी करप्शन : विजिलेंस वीक ”  वीक के तहत 24 यू . के . बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर ले. (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में 24 यू . के. बालिका वाहिनी एस एस जे परिसर के कैडेट्स द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने में अपना सहयोग देने के लिए शपथ ली गई ।

एंटी करप्शन पर कैंपस में भी  कार्यक्रम आयोजित

एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत द्वारा बताया गया कि यह “एंटी करप्शन  :विजिलेंस वीक” 31/10/2022 से 06/11/2022 तक मनाया जायेगा तथा  ले. (डॉ.) ममता पंत ने एंटी करप्शन पर एन सी सी कैडेट्स की कक्षा ली।  उनके द्वारा बताया गया कि एंटी करप्शन पर कैंपस में भी  कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे; जिनमें पेंटिग , कविता लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता मुख्य हैं।

6 नवंबर को जारी किए जाएंगे परिणाम

इन प्रतियोगिताओं का परिणाम 6/11/2022 को घोषित कर प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया जायेगा । इस अवसर पर कैडेट्स ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।  सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का प्रभाव अत्यंत व्यापक है इसलिए हमें इससे मिलकर लड़ना होगा 

भ्रष्टाचार हमारे समाज व देश के लिए सबसे अधिक घातक शत्रु

।अंडर ऑफिसर आँचल राज ने कहा कि भ्रष्टाचार आज हमारे समाज व देश के लिए सबसे अधिक घातक शत्रु है अतः इससे लड़ने के लिए हमें स्वयं से अपने कार्यों में ईमानदार होना पड़ेगा और लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर CHM राजपाल सिंह, हवलदार दीपक सिंह , सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल, अंडर ऑफिसर आँचल राज सत्य प्रेमी, अंडर ऑफीसर खुशबू दोसाद, अंडर ऑफिसर रोशनी कपकोटी, सीनियर सार्जेण्ट लिपाक्षी बिष्ट एवं अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे ।

Exit mobile version