Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आज से आंचल दही पाउच पैकिंग में होगा उपलब्ध

आज से आंचल दही 400 ग्राम के पाउच में भी उपलब्ध होगा । बता दें कि अब तक आंचल का दही 200 और 400 ग्राम केक डिब्बे में ही उपलब्ध था ।

400 ग्राम के पाउच के लिए उपभोक्ता को 40 रुपये खर्च करने होंगे

मंगलवार से आंचल ने उपभोक्ताओं के लिए 400 ग्राम के पाउच में दही मार्केट में उतारा है।  अभी तक आंचल का दही 200 और 400 ग्राम केक डिब्बे में उपलब्ध था । 400 ग्राम के पाउच के लिए उपभोक्ता को 40 रुपये खर्च करने होंगे । दुग्ध संघ अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट ने बताया कि अब तक आंचल का दही 200 और 400 ग्राम केक डिब्बे में उपलब्ध था।अब पौली बैग में भी उपलब्ध होगा इससे उपभोक्ताओं की मांग पूरी होगी और ले जाने में भी आसानी होगी ।  उन्होंने बताया कि बेहतर स्वाद के लिए आंचल के दही और पनीर में नई टेक्नालॉजी का प्रयोग किया गया है।

Exit mobile version