Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: “एकता दिवस ” के अवसर पर 24 यू.के बालिका वाहिनी के कैडेट्स द्वारा एस . एस . जे. कैंपस में मार्च पास का आयोजन

एस.एस.जे. कैंपस अल्मोड़ा में  31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती  “एकता दिवस ” के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर 24 यू.के. बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में 24 यू.के बालिका वाहिनी के कैडेट्स द्वारा एस . एस . जे. कैंपस में  मार्च पास का आयोजन किया गया ।  साथ ही अपने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए कैडेट्स द्वारा  प्रतिज्ञा भी ली गई ।


सरदार जी ने अपने विचारों के माध्यम से देश में क्रांति की एक अलग ही अलख जगाई थी

ले . (डॉ.) ममता पंत द्वारा कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा गया कि सरदार जी ने अपने विचारों के माध्यम से देश में क्रांति की एक अलग ही अलख जगाई थी। सरदार जी का मानना था कि”यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है। हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है। उसे यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हर अधिकार है पर कुछ जिम्मेदारियां भी हैं।ले. (डॉ.) ममता पंत ने कहा कि हमें सरदार जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए ।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल , अंडर ऑफीसर आँचल राज सत्य प्रेमी, अंडर ऑफीसर रोशनी कपकोटी, सीनियर सार्जेण्ट लिपाक्षी बिष्ट, सार्जेण्ट संजना बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version