Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता, ललिता रही अव्वल

राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में शुक्रवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ललिता कांडपाल ने बाजी मारी। इस दौरान प्रतियोगिताओं में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

नशा एक गंभीर बुराई

    इस मौके पर प्राचार्य प्रो. एलपी वर्मा ने कहा कि नशा एक गंभीर बुराई है। नशे का सेवन व्यक्ति को शारीरिक मानसिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से हानि पहुंचाता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की बात कही।

अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

निबंध प्रतियोगिता में ललिता कांडपाल ने प्रथम, विनीता आर्या ने द्वितीय और गीता कांडपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
यहां मौजूद रहे

यहां डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. ईशान गैरोला, प्रवीण बोरा, हेमंत मनराल आदि स्टॉफ मौजूद रहे।

Exit mobile version