Site icon Khabribox

अल्मोड़ा:   डॉ ललित योगी की रचना, हाथी के दांत सी हुई  जिंदगी , स्टेटस पर धागे सी खुल गई है जिंदगी।

इंटरनेट के इस जमाने में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है । बच्चे हों या उम्रदराज लोग हर किसी को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने को उत्सुक रहते हैं । आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां अपने काफी दूर होते हैं, वहीं सोशल मीडिया की मदद से आप गैरों के साथ भी कनेक्‍ट कर सकते हैं। सोशल मीडिया से कहने को तो दूर बैठे लोगों से नजदीक रहते हैं, लेकिन अपने पास मौजूद लोगों से दूरियां बना रहे हैं। जहां सोशल मीडिया लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखता है, वहीं सोशल मीडिया के कुछ नुकसान भी हैं, जिसे हमेशा ही अनदेखा किया जाता है। तकनीक के साथ हमें चलना पड़ेगा। लेकिन, हमें अपने संस्कृति से भी विमुख नहीं होना चाहिए।

  डॉ ललित योगी की रचना, हाथी के दांत सी हुई  जिंदगी

हाथी के दांत सी हुई  जिंदगी

कहाँ जी रहे हैं हम हकीकत में जिंदगी
स्टेटस पर धागे सी खुल गई है जिंदगी।
एफ.बी. और व्हाट्सऐप स्टेटस पर
सरेआम और एक बाजार हुई जिंदगी।।

बदल रहे हैं धकाकक स्टेट्स पर स्टेटस,
सबसे पूछ रहे हैं ?या दिखा रहे हैं जिंदगी।
सच कहूं ! खाने के कुछ और दिखाने के कुछ
अब हाथी के दांत सी हुई है जिंदगी।।

डॉ ललित योगी

Exit mobile version