Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पीसीपीएनडीटी की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में शनिवार को मातृ-शिशु मृत्यु व पीसीपीएनडीटी की त्रैमासिक बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

आशा कार्यकत्रियों एवं विशेषज्ञों के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को खान पान आदि के बारे में दिया जाए प्रशिक्षण

बैठक में जिलाधिकारी ने विगत माहों में जनपद में शिशु एवं मातृ मृत्यु के कारणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी विकासखण्डों में गर्भवती महिलाओं को एएनएम व आशा कार्यकत्रियों एवं विशेषज्ञों के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान खान-पान व प्रसव के बाद ब्रेस्ट फिडिंग किस तरह से की जाय का व्यवहारिक जानकारी प्रशिक्षण दिया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान सभी जॉचें सही होने के बाद भी शिशु की मृत्यु किस कारण से हो रही है की जॉच की जाय। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रसव के दौरान सर्तकता बरती जाय।

दूरस्थ क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रा साउण्ड कैम्प लगाने की अनुमति प्रदान की

बैठक में जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति में स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन पेटशाल में आरोही संस्था नैनीताल द्वारा अल्ट्रा साउण्ड कैम्प आयोजित करने की अनुमति के सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रा साउण्ड कैम्प लगाने की अनुमति प्रदान की। इसी क्रम में एमएन श्रीवास्तव चिकित्सालय रानीखेत व चन्द्रशंकर क्लीनिक एमएन चिकित्सालय रानीखेत में स्थापित केन्द्र के नवीनीकरण किए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स द्वारा निरीक्षण कर आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत भरे जाने वाले फार्म एफ हेतु समिति गठित करने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की।

ये  रहे मौजूद

बैठक में प्राचार्य मेडिकल कालेज सी0पी0 भैसोड़ा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दीपांकर डेनियल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version