Site icon Khabribox

उत्तराखंड: छाछ बनाते समय मां -बेटी की करंट लगने से मौत, परिवार में कोहराम

यहां छाछ बनाते समय करेंट लगने से मां बेटी की मौत हो गई । हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है ।

शुक्रवार की सुबह हुआ हादसा

चमोली के गोदी गिंवाला गांव  पोखरी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मशीन से छाछ बनाते समय करंट की चपेट में आकर 24 वर्षीय विद्या देवी और उसकी एक वर्षीय बेटी की मौत हो गई ।  हादसे के समय मां बेटी घर में अकेले थे  और  मृतका के सास ससुर घर पर नहीं थे  व पति भी बाहर नौकरी करता है  ।
गांव‌ की प्रधान पूनम देवी ने बताया कि हादसे में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। मृतका के मायके वालों को हादसे की सूचना दी गई है।

परिवार में मचा कोहराम

सूचना पर महिला के मायके सलना डांडा चंद्रनगर से उसकी मां शिवदेई और पिता शंकर सिंह रावत गांव पहुंचे। उन्होंने महिला व बच्ची की मौत का कारण करंट को ही माना और उनकी मौत के लिए किसी पर शक नहीं जताया और दोपहर बाद महिला व बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मां बेटी की मौत के बाद से गांव में शोक की लहर है।  वहीं परिवार में भी कोहराम मच गया है ।

Exit mobile version