अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल गुरूवार दिनांक- 24/10/2024 को विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर दि एस्पिरेंट कोचिंग संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया।
शिविर में दी यह जानकारी
जिसमें उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किया। जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों को पोलियो के कारण, रोकथाम, इलाज, ई -ट्रू कॉपी, ई -सेवा केंद्र, मामलो की ई -फाइलिंग, नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 ,मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाएं, नालसा, सालसा व जिला विधिक के कार्यों, पी.एल .वी की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता के आवेदन की प्रक्रिया, पॉश अधिनियम,ट्रांसजेंडर लोगों के लैंगिक न्याय अधिकार,आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नागरिकों के अधिकार, मौलिक अधिकार व कर्तव्यों, नालसा टोल – फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के विशेष कानूनी अधिकार, नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीडितों और के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम आदि के विषय में जागरूक किया गया एवं MANAS ( मादक पदार्थ निषेध असूचना केन्द्र) हेल्पलाइन नंबर 1933 एवं आगामी 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
रहें उपस्थित
इस शिविर में संस्थान के शिक्षक व पैरा लीगल वालियंटर नीमा बिनवाल व संदीप नयाल आदि उपस्थित रहें।