अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के कर्नाटक खोला में गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोग में दहशत का माहौल है।
गुलदार के लिए लगाए ट्रैप कैमरे
जानकारी के अनुसार यहां वन विभाग को बीते दिनों कर्नाटक खोला में गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमले की सूचना मिली थी। वहीं क्षेत्र के लोगों की ओर से भी क्षेत्र में गुलदार का वीडियो बनाया गया था। इसमें दो गुलदार एक साथ दिखाई दे रहे थे। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुल तीन गुलदार और चार शावक के साथ घूम रहे हैं। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद से वन विभाग ने भी क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। ट्रैप कैमरा भी लगाया गया है। हालांकि अब तक गुलदार की चहलकदमी कैमरे में कैद नहीं हो सकी है।