Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें: योग प्रशिक्षक पूजा बगड़वाल ने योग के प्रति लोगों को किया जागरूक व कराया योगाभ्यास

आओ हम सब योग करें अभियान
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा डॉक्टर नवीन भट्ट के संरक्षण में   नियमित रूप से नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

योगाभ्यास कराकर दी जानकारी

जिसमे योग प्रशिक्षक पूजा बगड़वाल ने आज योग शिविर के नवें दिन 29./5/2024 को प्राथमिक विद्यालय भनार रेलापाली‌ में विद्यार्थियों को  अभ्यास कराया तथा इनके  लाभ व सावधानियां के बारे में बताया। योग शिविर में क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं ।

Exit mobile version