अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
इतने मार्ग बंद
वहीं लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में भूस्खलन और मलबा सड़क पर आ गया। मिली जानकारी के अनुसार जिससे एक राज्य मार्ग समेत तीन सड़कें बाधित हो गईं। सबसे ज्यादा प्रभावित खैरना-रामनगर मोटर मार्ग है, जिस पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया। इसके अलावा दो ग्रामीण मार्ग भी बंद हुई।
सावधानी बरतने की भी सलाह
जिला प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि प्रभावित मार्गों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाई गई हैं और विभाग की टीम लगातार काम में जुटी हुई है।