Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शराब कारोबारी और उसके 10-15 साथियों ने घर में घुसकर मचाया बवाल, एक व्यक्ति के कनपटी पर पिस्टल तानी और की मारपीट

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान से मारपीट का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार रात की है। जब भतरौंजखान में हल्द्वानी निवासी शराब कारोबारी और उसके 10-15 साथियों ने एक घर में घुसकर जमकर बवाल काटा। इस संबंध में भतरौंजखान के बधाण निवासी चंद्र प्रकाश ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि क्षेत्र के एक मकान से शराब की दुकान खाली करवाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। भवन स्वामी की सहमति के बाद उन्होंने शराब कारोबारियों को दुकान बंद करने को कहा था। इस पर शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे हल्द्वानी निवासी शराब कारोबारी पियूष सांघा, सेल्समैन अर्जुन और करन सहित 10-15 लोग घर में घुस आए। उन्होंने कनपटी पर पिस्टल तानी और तलवार के लाठी-डंडे लहराते हुए मारपीट की। आसपास के लोगों ने बमुश्किल उन्हें उन लोगों से बचाया।

जांच कर रही पुलिस

इस मामले में पुलिस ने हल्द्वानी निवासी शराब कारोबारी सहित तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है।

Exit mobile version