Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एलएलबी/एलएलएम की प्रवेश परीक्षा हुई आयोजित

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक   प्रो सुशील कुमार जोशी  ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु एलएलबी तथा एलएलएम हेतु प्रवेश परीक्षा आज आयोजित हुई।जिसके लिए सोबन सिंह जीना परिसर में दो सेंटर (अपर एवं लोअर कैंपस) बनाये गए हैं।

191 ने परीक्षा दी

प्रो जोशी ने बताया कि एलएलबी में 242 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 191 ने परीक्षा दी और 51 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। एक विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। एलएलबी परीक्षा हेतु सेंटर लोअर कैंपस में बनाया गया था और एलएलएम में 75 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 20 विद्यार्थी एब्सेंट रहे। इनका सेंटर अपर कैम्पस बनाया गया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण से सम्पन्न हुई।

Exit mobile version